- इस योजना को उत्तर प्रदेश सरकार ध्वारा बेटियो के लिए लागू किया गया है।
- इस योजना का मुख्य आशय बेटियो को आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
- इस योजना का कुल बजट 1200 करोड़ रुपए है।
- इस योजना के तहत बेटियो का जन्म दर को बढ़ाना, समाज मे पुरुष समान स्थान देना, पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित करना, बाल-विवाह को रोकना आदि जैसे आशय को पूरा करना है।
- इस योजना के तहत आवेदक दो बेटियो के तहत आवेदन कर सकता है।
- इस योजना का लाभ दोनों बेटियो को बराबर प्राप्त होगा।
- योजना का लाभ बेटी के जन्म से उसके स्नातक तक के अभ्यास तक प्राप्त होगा।
- योजना के तहत मिलने वाले लाभ आवेदन की तिथि से 3 महीने के भीतर मे आवेदक के बैंक खाते मे जमा होगे।
- इसके तहत भुगतान जून, सितम्बर, दिसंबर व फरवरी माह मे होगे।
- इसके तहत मिलने वाली धनराशि Online रूप से सीधे लाभार्थी के बैंक खाते मे जमा होगी।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए बैंक खाता राष्ट्रीयकृत बैंक मे होना अनिवार्य है।
- नाबालिग आवेदको के लिए मिलने वाला लाभ उसके माता \ पिता या अभिभावक के खाते मे जमा होगा।
- राज्य मे कन्या की स्वास्थ्य एवम शिक्षा की की स्थिति को सुधारना।
- राज्य मे कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना।
- राज्य मे समान लिंगानुपात स्थापित करना।
- बाल विवाह को रोकना।
- नवजात कन्या के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करना।
- राज्य मे कन्या के जन्म के प्रति लोगो मे सकारात्मक सोच को विकसित करना।
- कन्या के उज्ज्वल भविष्य को बढ़ावा देना।
इस योजना के तहत मिलने वाले लाभों की जानकारी आपको निम्नरूप से दी गई है। योजना के 6 तरह के अलग अलग क्रियान्वयन की श्रेणी के आधार पर इसके लाभ भी अलग अलग है1. प्रथम श्रेणी मे जिन कन्याओ का जन्म 01-04-2019 या उसके बाद हुआ है उनको लाभ दिया जाएगा। 2. दूसरी श्रेणी मे उन कन्या को स्म्मेलित किया जाएगा जिनका 1 वर्ष के भीतर सम्पूर्ण टिकाकरण हो चुका हो तथा उनका जन्म 01-04-2018 से पूर्व न हुआ हो। 3. तीसरी श्रेणी मे चालू शैक्षणिक सत्र मे प्रथम कक्षा मे प्रवेश लेने वाली कन्याओ को लाभ दिया जाएगा। 4. चौथी श्रेणी मे चालू शैक्षणिक सत्र मे छठी कक्षा मे प्रवेश लेने वाली कन्याओ को लाभ दिया जाएगा। 5. पाँचवी श्रेणी मे चालू शैक्षणिक सत्र मे नवीं कक्षा मे प्रवेश लेने वाली कन्याओ को लाभ दिया जाएगा। 6. छठी श्रेणी मे चालू शैक्षणिक सत्र मे बारहवी कक्षा उत्तीर्ण करके स्नातक\डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा मे प्रवेश लेने वाली कन्याओ को लाभ दिया जाएगा। 1. कन्या के जन्म के समय 2 हजार रुपए 2. 1 वर्ष के भीतर पूर्ण टिकाकरण होने के बाद 1 हजार रुपए 3. प्रथम कक्षा मे प्रवेश होने पर 2 हजार रुपए 4. छठी कक्षा मे प्रवेश होने पर 2 हजार रुपए 5. नवीं कक्षा मे प्रवेश होने पर 3 हजार रुपए 6. बारहवी कक्षा उत्तीर्ण करके स्नातक\डिग्री या दो वर्षीय डिप्लोमा मे प्रवेश पर 5 हजार रुपए कन्या सुमंगला योजना के लिए पात्रता
कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदक की पात्रता निम्नलिखित है।- यह योजना केवल उत्तर प्रदेश के निवासियों के लिए है अत इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक का उत्तर प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है।
- योजना का लाभ केवल लड़किया ही ले सकती है।
- इस योजना से सम्बंधित राशि लड़की के बालिग होने के बाद ही प्राप्त होगी
योजना के लिए जरूर दस्तावेज
योजना से सम्बंधित प्रमुख दस्तावेजों का विवरण नीचे दिया गया है।- आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र
- आवेदक का आधार कार्ड
- स्कूल की मार्कशीट
उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन का तरीका
जो भी उत्तर प्रदेश की कन्या सुमंगला योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहता है। वह रजिस्ट्रेशन का तरीका नीचे देख सकता है।योजना के लिए रजिस्ट्रेशन अभी प्रारम्भ नहीं हुए है। रजिस्ट्रेशन के प्रारम्भ होने पर सबंधित जानकारी हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। योजना की अधिक जानकारी के लिए आप सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है इसका लिंक नीचे दिया गया है।- इस योजना के लाभार्थी केवल बालिका (Girl Child) होगी।
- लाभार्थी उत्तर प्रदेश की निवासी होनी चाहिए।
- लाभार्थी परिवार मे अधिकतम दो बच्चे हो। (परिवार=पति+पत्नी)
- लाभार्थी के पास जन्म प्रमाणपत्र होना चाहिए।
- लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख या उससे कम होनी चाहिए।
- जुड़वा बच्चो के किस्से मे दोनों जुड़वा को इसका समान लाभ प्राप्त होगा।
कन्या सुमंगला योजना
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड (माता-पिता \ अभिभावक का \ यदि उपलब्ध हो तो बालिका का) \ PAN कार्ड \ Voter ID \ Driving Licence \ Passport \ बैंक पासबूक
- परिवार की वार्षिक आय के संबंध मे स्व-सत्यापन।
- बालिका का नवीनतम फोटो।
- शपथ पत्र 10 रुपए के स्टम्प पेपर पर।
- बैंक पासबूक
- आवेदक व बालिका का नवीनतम सयुंक्त फोटो
- परिवार आई. डी. हेतु पहेले से पंजीकृत बालिका की कन्या सुमंगला पहचान \ पंजीकरण संख्या / रशीद (यदि लागू हो)
- गोद लेने का प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
- मृत्यु प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
Offline Apply
- सबसे पहेले आपको कन्या सुमंगला योजना Form प्राप्त करना होगा।
- अब आपको Form को सही से भरना है और उसके साथ सभी जरूरी दस्तावेज़ को जोड़ना है।
- याद रखे हर श्रेणी के लिए आपको हर बार अलग से आवेदन करना होगा।
- अब आपको यह Form खंड विकास अधिकारी \ SDM \ जिला परिवीक्षा अधिकारी \ उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी के कार्यालय मे जमा करने होगे।
- अब प्राप्त सभी Offline आवेदनो को जिला परिवीक्षा अधिकारी ध्वारा Online अपलोड किया जाएगा। अब आगे की सारी प्रक्रिया Online रूप से होगी।
- आपको इसके तहत आवेदन करने के लिए जो भी श्रेणी लागू होती है उसके लिए आप आवेदन कर सकते है।
- जब आप एक बार इस योजान के तहत आवेदन करते है तब आपको एकपहचान संख्या नंबर या Login ID मिलता है, उसे आवेदक को संभाल कर रखनाहोगा। क्योकि आगे के सभी आवेदन के लिए यह आपको काम आएगा।
उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना 2019
August 17, 2019
0
Share to other apps

