मेरे ऐडसेंस को 30 दिनों के लिए निलंबित करवा दिया. अब जब दोबारा विज्ञापन शुरू होंगे, तो मैं उस व्यक्ति से कैसे बच सकता हूँ, मेरा ब्लॉग ब्लॉगर में है?

0

 मेरी ब्लॉगर वेबसाइट पर कल किसी ने 17 बार क्लिक कर के मेरे ऐडसेंस को 30 दिनों के लिए निलंबित करवा दिया. अब जब दोबारा विज्ञापन शुरू होंगे, तो मैं उस व्यक्ति से कैसे बच सकता हूँ, मेरा ब्लॉग ब्लॉगर में है?


भाई साहब अगर आपके ब्लॉग पर कोई व्यक्ति बार-बार क्लिक कर रहा है तो इसे एक तरह की क्लिक बोम्बिंग कहते हैं 



इससे यूजर आपको ऐडसेंस से डिसएप्रूव्ड करा देगा यानी जो आपका ऐडसेंस होगा वह निलंबित हो जाएगा और जैसा की आप बता रहे हैं कि आपके ऐडसेंस को 30 दिनों के लिए निलंबित किया गया है तो अब जब आप का एडसेंस दोबारा फिर से चालू होगा तो उसमें फिर से वही खतरा बना रहेगा और यदि दूसरी बार आपका ऐडसेंस निलंबित होता है तो ऐसा भी हो सकता है कि ऐडसेंस आपको अपने ऐडसेंस रिवेन्यू प्रोग्राम से बाहर कर दें और आप उस वेबसाइट पर दोबारा कभी लाइफ में ऐडसेंस को एनेबल नहीं कर पाएंगे यानि आप अपनी वेबसाइट को दोबारा कभी मोनेटाइज नही करा सकते हैं 


ऐसे में आपके लिए सबसे अच्छा तरीका यही है कि आपकी जो वेबसाइट ब्लॉगर पर है आप ब्लॉगर से सीधे वर्डप्रेस पर मूव कर जाएं क्योंकि वर्डप्रेस पर आपने देखा होगा बहुत सारे ऐसे प्लगइन होते हैं जो वहां पर आपको ऐडसेंस के इनवेलिड क्लिक होते है उससे बचने के लिए प्लगइन के रूप में टूल्स उपलब्ध होते हैं यानी वहां पर आप ऐड की लिमिट सेट कर सकते हैं जिससे कोई एक व्यक्ति यानी एक आईपी एड्रेस से सिर्फ दो से तीन बार ही क्लिक करेगा या फिर ज्यादा से ज्यादा 6 बार क्लिक करेगा तो वहां पर आप का कंट्रोल रहता हैं ,


 आप अपने हिसाब से देख सकते हैं की आपको ब्लॉगर पर रहना है तो आपको यह खतरा हमेशा बना रहेगा और ब्लॉगर पर इसका कोई सॉल्यूशन नहीं है


 इसलिए वर्डप्रेस पर ही आपके लिए जाना एक अच्छा सॉल्यूशन होगा , धन्यवाद



Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

buttons=(Accept !) days=(2)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top