अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं ? छोटा सा ज्ञान ..

0

 अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं?

(1) मेहनत करो, SEO कीवर्ड्स,कॉन्टेंट, big n good articals, सब्र रखो कुछ महीनों या कुछ साल का, लगे रहो? फिर👌👌👌👌👌


(2) रसोड़े मे कौन था,,,, की तरह खुद को वायरल करदो तब हम नही ट्रैफिक हमको तलाश करेगा 📈📈



 वह डायलॉग याद होगा। काबिल बनो कामियाब खुद तुम्हारे पास आएगी।



कोई भला आपको क्यों पढ़ना चाहेंगे जब कि फेमस लोगो का सुबह के नाश्ते की चर्चा में मिलियंस मे विसिटर्स आएंगे। वह भी प्रतिदिन।


लोग क्यों जानना चाहते थे कि बिनोद कौन है, मिलियंस मे इंटरनेट पर लोग यही तलाश कर रहे थे क्यों?


you tube पर संदीप माहेश्वरी जी की एक पुराने पब्लिक कॉन्फ्रेंस की एक video है जिसमे उन्होंने बताया की किस तरह वह लगातार fail होते रहे फिर एक आईडिया से उनको कुछ उम्मीद दिखी, लेकिन लगातार काम करने के बाद भी उनको वह कामियाबी नही मिल रही थी जिसके वह हकदार हैं फिर उनको एक विचार आया कि क्यों लोग मुझसे जुड़े मुझे कोई जानता भी नही तब उन्होंने फॅमिस होने के लिए एक वर्ल्डरकॉर्ड बनाने का फैसला किया, may be 10000 पिचर्स एक बार मे उन्होंने और उनकी टीम ने मिल कर खींची और हर पिचर्स एक दूसरे से डिफरेंट थी। यहाँ से उनके कैरियर जर्नी की शानदार शुरुआत हुई अब वेज वायरल हो चुके थे।

मेरे ब्लॉग पर खुद ही ट्रैफिक नहीं आ रहा 🥺🥺🥺

ज्ञान तो मैं दे रहा हूं लेकिन मेरे खुद के ब्लाग पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है 😁😁😁😁😁

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

buttons=(Accept !) days=(2)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top